नगरी। गर्ल्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब धमतरी गर्ल्स टीम ने जीत लिया है। फाइनल मैच में उन्होंने अर्जुनी की टीम को पराजित किया। प्रतियोगिता का आयोजन अर्जुनी (नगरी) में किया गया, इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया
फाइनल में अर्जुनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए धमतरी गर्ल्स टीम को आमंत्रित किया, जिसमें 4 ओवर पर 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाया, वहीं 31 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुनी की टीम 2 विकेट खोकर सिर्फ 13 रन ही बना पाई। इस प्रकार यह मैच धमतरी की टीम ने 17 रनों से जीत कर टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्जा कर नगद पुरस्कार राशि 4021 रु.प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अर्जुनी (नगरी), तीसरे स्थान पर चिवर्री,चौथे स्थान पर हॉटकंगोरा की टीम रही।