1 करोड़ 22 लाख 28 हजार की लागत से बागबाहरा में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

0 संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों के चलते मिली स्वीकृति

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । जबसे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है तब से लेकर आज पर्यंत तक मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को भटकना नहीं पड़ रहा है । और मूलभूत सुविधाएं खुद जनता के सामने राज्य की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा प्रस्तुत कर दी जा रही है। इन्हीं मूलभूत आवश्यकताओं में एक आवश्यकता है स्वास्थ्य व्यवस्था। जिसके अंतर्गत खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। हम बात कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में 1 करोड़ 22 लाख 28 हजार की लागत से होने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण की। जिसकी स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव के प्रयासों के चलते मिली है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में 10 बेड आइसुलेशन वार्ड हेतु 37 लाख 28 हजार रूपए, 20 बेड अतिरिक्त वार्ड हेतु 35 लाख रुपए तथाBPHU हेतु राशि 50 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों के चलते राज्य शासन के द्वारा मिली है।
बागबाहरा के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत होने पर जहां एक ओर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है वही जनप्रतिनिधि गण भी अपने विधायक व शासन के संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं तथा उक्त सुविधाओं के विस्तारीकरण हेतु राज्य की भूपेश बघेल सरकार एवं अपने विधायक श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications